रांची में राजस्थान मित्र मंडल 13 टन पुआल से बना रहा दुर्गा पंडाल

यूटिलिटी

रांची : राजधानी रांची में दुर्गा पूजा को लेकर चारों ओर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इसी क्रम में अपर बाजार स्थित बड़ा तालाब के समीप राजस्थान मित्र मंडल के पंडाल में इस बार पुआल की कारीगरी दिखेगी. पूरा पंडाल धान के वाल से बनाया जाएगा, जिसका रूप काल्पनिक है.

पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार पुरोहित ने बुधवार को कहा कि पूजा पंडाल का निर्माण कार्य जोर-जोर से शुरू हो चुका है. इसे मेदिनीपुर जिले के तपन दास के जरिये 6 जून से बनाया जा रहा है. 13 टन पुवाल से गोलाकार पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पुआल की रस्सी के इस्तेमाल से आकर्षक डिजाइन’ बनाए जा रहे हैं, जिसे मेदिनीपुर की सात महिलाओं द्वारा तैयार किया जा रहा है. मेदिनीपुर और सिलिगुड़ी के कुल 23 कारीगर पंडाल के निर्माण ने दिन रात लगे हैं.

पंडाल के बाहर राम भक्ति में लीन बजरंगबली दिखेंगे. अंदर जहां माता विराजमान होंगी, वहां पर चित्रकारी के जरिये कृष्ण लीला का दृश्य दिखाया जाएगा, जो कि झारखंडवासियों के लिए अनूठा होगा. पंडाल की चौड़ाई 35 फीट, ऊंचाई 35 फीट और लंबाई 40 फीट होगी. मां दुर्गा की मूर्ति 15 फीट ऊंची और 14 फीट चौड़ी रहेगी. मां दुर्गा को स्वर्ण जड़ित आभूषणों से सजाया जाएगा. साथ ही कोलकाता सें मां दुर्गा के लिए विशेष पोशाक मंगाया गया है. मूर्ति को पिस्का मोड़ के मूर्तिकार पिंटू के जरिये बनाया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *