Rajasthan Election 2023

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में दो-तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी – अमित शाह

राष्ट्रीय

Rajasthan Election 2023 : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि राजस्थान में दो-तिहाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. शाह शनिवार को भरतपुर में भाजपा के बूथ अध्यक्ष संकल्प सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

पायलट का नंबर कभी नहीं आएगा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रही अदावत पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि पायलट कितना भी कर लो, आपका नंबर नहीं आएगा. पायलट साहब ग्राउंड पर आपका कॉन्ट्रीब्यूशन गहलोत से ज्यादा हो सकता है लेकिन कांग्रेस के खजाने में गहलोत का कॉन्ट्रीब्यूशन ज्यादा है.

थ्रीडी सरकार राजस्थान की जनता नहीं रहने देगी

शाह ने कहा कि गहलोत ने राजस्थान को थ्री डी सरकार दी है. पहला डी यानि दंगे, दूसरा डी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और तीसरा डी दलितों पर अत्याचार का है. यह थ्रीडी सरकार राजस्थान की जनता नहीं रहने देगी. कांग्रेस पार्टी को राजस्थान की जनता ने सत्ता दी. अभी दोनों लोग सत्ता के लिए लड़ रहे हैं. गहलोत सीट से उतरना नहीं चाहते और पायलट को बैठने नहीं दे रहे. अरे भाई काहे को लड़ रहे हो, राजस्थान में भाजपा की सरकार बन रही है. पायलट कोई भी बहाना करके धरने पर बैठ जाएं मगर आपका नंबर कभी नहीं लगेगा.

शाह ने हर बूथ पर भाजपा को सबसे मजबूत बनाने का आह्वान किया

उन्होंने बूथ अध्यक्षों से राजस्थान के हर बूथ पर भाजपा को सबसे मजबूत बनाने का आह्वान किया. उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं से भरतपुर संभाग की लोकसभा सीटों के साथ-साथ सभी 19 विधानसभाओं में जोरदार तरीके से कमल खिलाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में भरतपुर संभाग के लगभग 4700 बूथों के भाजपा बूथ अध्यक्ष सहित इस संभाग के हर बूथ से पांच-पांच पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे. भाजपा नेताओं एवं पदाधिकारियों ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री को 31 किलो फूलों की माला पहनाई और महाराजा सूरजमल का प्रतीक चिह्न भी भेंट किया.

कार्यक्रम में ये लोग उपस्थित थे

Rajasthan Election 2023 : कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उप नेता सतीश पूनियां, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, पार्टी के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर, विजया राहटकर और राजेंद्र गहलोत सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *