गवर्नर के हाथों मिला दिवाली गिफ्ट, गदगद हुए राजभवन कर्मी

Ranchi : झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने राजभवन परिवार के सभी कर्मचारियों को धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी को विशेष उपहार भी भेंट किए। राज्यपाल ने अपने X (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर इस मुलाकात की तस्वीर साझा की है। उन्होंने लिखा, “राज भवन परिवार के सभी कर्मियों से भेंट कर उन्हें ‘धनतेरस’ एवं ‘दीपावली’ की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। ये पावन पर्व सबके जीवन में सुख, समृद्धि और अपार खुशियाँ लेकर आएँ, यही हमारी प्रार्थना है।”


