रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों और अडानी को गलत तरीके से फायदा पहुंचाने के विरोध में झारखंड प्रदेश कांग्रेस सोमवार को मोराबादी के बापू वाटिका से मार्च कर राजभवन जाएगा और वहां पहुंचकर राजभवन का घेराव किया जाएगा.
देश में विपक्षी पार्टियों की आवाज दबाया जा रहा
आए दिनों पूरे देश में देखने को मिल रहा है कि विपक्षी पार्टियों की आवाज को जिस तरह से दबाया जा रहा है. यह लोकतन्त्र की हत्या के बराबर है और जो नेता केंद्र सरकार या मोदी के विरोध में बोलते हैं. उन्हें ईडीसीबीआई इनकम टैक्स का सामना करना पड़ता है. देश की जनता यह भी देख रही है कि भाजपा के एक भी नेता के यहां ना तो किसी तरह का छापा पड़ता है और ना ही ईडी सीबीआई कोई मुकदमा दर्ज करता है.
कांग्रेस पार्टी कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी
केंद्र सरकार का यह लक्ष्य कभी भी कारगर नहीं होगा और कांग्रेस पार्टी कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी. कांग्रेस पार्टी बाबा भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाया गया. संविधान को हर हाल में उसकी रक्षा करने के लिए कटिबद्ध है और संविधान को ताक पर रखकर जो विरोधियों को परेशान कर रहे हैं. 2024 में जनता इसका जवाब ठीक से देगी.
कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र में विश्वास किया
कांग्रेस पार्टी ने हमेशा लोकतंत्र में विश्वास किया है और लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए हम हमेशा जनता के हक में लड़ाई करते रहेंगे. अंत में श्री सिंह ने झारखंड के सभी जांबाज कांग्रेसियों से आवाहन किया है कि 13 मार्च को मोराबादी के बापू वाटिका में पहुंचकर इस कार्यक्रम में भाग लें और राजभवन घेराव में अपना सहयोग दें.