रांची में दुर्गा पूजा में बारिश डाल सकती है खलल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यूटिलिटी

रांची : राज्य में दुर्गापूजा की धूम मची हुई है. खासकर राजधानी रांची में बने कई पूजा पंडाल आकर्षक हैं लेकिन हर दिन हो रही बारिश ने पूजा के जोश पर पानी फेर दिया है. रांची समेत राज्यभर के पूजा पंडालों में बेलबरन के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. भव्य और आकर्षक पंडालों में विराजमान मां दुर्गा के दर्शन को देवी के भक्त भी उत्साहित हैं लेकिन खराब मौसम उनके उत्साह में खलल डाल रहा है.

मौसम विज्ञान केंद्र रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने गुरुवार काे बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे कम 21 डिग्री सेल्सियस तापमान रांची में दर्ज किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने ताजा मौसम पूर्वानुमान में 12 अक्टूबर तक राज्य में बादल छाए रहने, आंधी-तूफान और बिजली गिरने के साथ ही कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. निदेशक ने बताया कि 12 अक्टूबर के बाद झारखंड में मौसम सामान्य और शुष्क रहने की संभावना है. वज्रपात और वज्रपात की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. खराब मौसम और वज्रपात से बचने के लिए सुरक्षित स्थान पर शरण लेने के साथ ही वज्रपात के दौरान इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिक उपकरणों का उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *