Florence Barla

रेलवे ने एथलिट फ्लोरेंस बारला को दी नौकरी, बिलासपुर में करेंगी ज्वाइन

राँची

रांची : अंतरराष्ट्रीय एथलीट व भाटिया एथलेटिक्स अकादमी की प्रशिक्षु फ्लोरेंस बारला को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे विलासपुर की ओर से क्लर्क की नौकरी दी गयी है. फ्लोरेंस को वाणिज्य एवं टिकट चेकिंग की नौकरी मिली है. कार्मिक विभाग मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय ने फ्लोरेंस को मेडिकल टेस्ट व ज्वायनिंग के लिए बुलाया है. वह सोमवार को ज्वाइन करेंगी. गौरतलब है कि फ्लोरेंस अकादमी की पहली प्रशिक्षु हैं, जिन्हें खेल कोटे से नौकरी दी गयी है.

दो बहनें हैं अंतराष्ट्रीय एथलीट

फ्लोरेंस बारला और आशा किरण बारला दोनों बहनें अंतरराष्ट्रीय एथलीट हैं और दो छोटी बहने पढ़ाई कर रही है. एक भाई है वह भी दूसरों के खेतों में काम करते हैं. पिता बिलियम बारला का निधन 2011 में हो ही चुका है. माँ रोजिला ने काफी मुश्किलों का सामना करते हुए इन बच्चों को पाला है. बच्चों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और सफलता प्राप्त की.

फ्लोरेंस की उपलब्धियां

फ्लोरेंस ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 200 और 400 मीटर दौड़ में दर्जनों र्ज पदक जीते हैं. कुछ प्रमुख उपलब्धियां इस प्रकार हैं.

2018 में धर्मशाला में आयोजित पहले ओपन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक

2018 में पटना में आयोजित 30वें पूर्वी क्षेत्र एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक

2018 में रांची में आयोजित 34वें जूनिजूयर एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक

2019 में पुणे में आयोजित इंडिया यूथ गेम्स में रजत पदक

2019 में लखनऊ में आयोजित 400 मीटर ओपन में स्वर्ण पदक

2019 में कजाकिस्तान में आयोजित यूरेशिन चैंपियनशिप में दोहरा स्वर्ण पदक

2019 में 31वें पूर्वी क्षेत्र प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक

2019 में तमिलनाडू में आयोजित फेडरेशन कप में रजत पदक

2021 भुवनेश्वर में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ट्रायल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *