झारखंड-ओडिशा सीमा पर नक्सली पोस्टर मिलने के बाद रेल परिचालन रोका गया, ट्रैक पर विस्फोट से मचा हड़कंप
पश्चिम सिंहभूम, 3 अगस्त । झारखंड-ओडिशा सीमा क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए करमपदा-राउरकेला रेल खंड पर रेलवे ने एहतियातन ट्रेनों का परिचालन रोक दिया है। यह फैसला तब लिया गया जब रॉक्सी और रेंगड़ा स्टेशनों के बीच रेल पटरी के पास नक्सली पोस्टर और बैनर लगे पाए गए।
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, रविवार सुबह ये पोस्टर मिलने के बाद मालगाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया है।
नक्सलियों ने किया था बंद का ऐलान
नक्सलियों ने 3 अगस्त, रविवार को झारखंड, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के बंद का ऐलान किया था। इसके समर्थन में शनिवार देर रात से रेलवे ट्रैक किनारे पोस्टर और बैनर लगाए गए। इन पोस्टरों में “पुलिसिया दमन के खिलाफ जन प्रतिरोध” की अपील की गई है।
रेल पटरी पर धमाका, ट्रैक को पहुंचा नुकसान
सूत्रों के अनुसार, रॉक्सी और रेंगड़ा स्टेशनों के बीच नक्सलियों ने शनिवार रात रेल पटरी पर विस्फोट कर नुकसान पहुंचाया, जिससे इस रूट पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, ट्रैक की निगरानी जारी
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और स्थानीय पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। क्षेत्र में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सीआरपीएफ और राज्य पुलिस की संयुक्त टीमें इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
रेल प्रशासन ने बताया कि ट्रैक की स्थिति सामान्य होने तक ट्रेनों का संचालन स्थगित रहेगा। साथ ही, खुफिया एजेंसियां भी पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।
ग्रामीण इलाकों में बंद का असर, शहरों में जनजीवन सामान्य
चक्रधरपुर और चाईबासा जैसे शहरी क्षेत्रों में जनजीवन सामान्य रहा, लेकिन नक्सल प्रभावित ग्रामीण इलाकों में बंद का व्यापक असर देखा गया। स्थानीय बाजार बंद रहे और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।
