हजारीबाग : बिहार में 15 मार्च से शुरू बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर लीक कराने की आशंका में हजारीबाग पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. अभ्यर्थियों से पैसे लेकर परीक्षा दिलाने वाले सॉल्वर गैंग पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस हजारीबाग पुलिस शहर के दो-तीन होटल में चल रही छापेमारी कर रही है.
पुलिस ने शहर के रोमी स्थित कोहिनूर बैंक्विट हॉल में छापामारी की, जिसमें परीक्षा संबंधित ओएमआर शीट प्रश्न पत्र और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद किए गए.
इस संबंध में हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बिहार पुलिस से इस सम्बन्ध में संपर्क किया जा रहा है. इसके बाद पूरे मामले का उद्भेदन किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, बिहार में शुक्रवार को हो टीआरई-3 परीक्षा (बीपीएससी टीआरई-3 परीक्षा) आयोजित है. इसी परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को हजारीबाग लाया गया था. बताया जा रहा है कि छात्रों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया गया था और पिछले दो दिनों से उन्हें उत्तर देने की तैयारी करायी जा रही थी. शुक्रवार को अभ्यर्थियों के अलग-अलग बस से परीक्षा स्थल के लिए रवाना होने की सूचना पर ऑपरेशन चलाया गया.