बिहार

मुंगेर में राहुल-तेजस्वी की हुंकार, कहा-नीतीश सरकार दूरदर्शिता विहीन, RJD की नीतियों का करती नकल

Munger :   कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर हैं. यात्रा के छठें दिन शुक्रवार को वे मुंगेर पहुंचे. दोनों नेताओं ने प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खानकाह रहमानी का दौरा किया, जहां मौलानाओं और मुस्लिम विद्वानों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. छवि

तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी भी रहे साथ
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी भी मौजूद रहे. तीनों नेता लगभग 20 मिनट तक खानकाह रहमानी में रुके और धर्मगुरुओं के साथ सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की. कांग्रेस ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है.

रकार पर हमलावर हुए राहुल-तेजस्वी
इससे पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बिहार की नीतीश सरकार और बीजेपी को आड़े हाथों लिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि जब भी बीजेपी और नीतीश कुमार को हार का डर लगता है, वे चुनावों में गड़बड़ी की कोशिश करते हैं.

राजद नेता ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार दूरदर्शिता से रहित है और आरजेडी की नीतियों की नकल कर रही है. उन्होंने दावा किया कि राज्य की जनता मौजूदा सरकार से अब पूरी तरह निराश हो चुकी है.

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी की जीत का आधार वोटों की हेराफेरी और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर दबाव है. उन्होंने दावा किया कि उनकी यात्रा का मकसद लोगों को जागरूक करना है कि लोकतंत्र में उनका वोट कितना महत्वपूर्ण है.

अगले पड़ाव की ओर बढ़ा काफिला
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम से हुई थी. फिलहाल यात्रा मुंगेर के मुस्लिम और यादव बहुल क्षेत्रों से गुजर रही है. तय कार्यक्रम के मुताबिक, यात्रा अब सुल्तानगंज होते हुए अकबरनगर की ओर बढ़ेगी.

1 सितंबर को पटना में महागठबंधन की बड़ी रैली
राहुल गांधी की यात्रा का अगला महत्वपूर्ण पड़ाव भागलपुर है, जहां वह करीब 50 किलोमीटर लंबी पदयात्रा करेंगे. यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में होगा, जहां महागठबंधन की ओर से विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *