लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को दिल्ली में उबर कैब में बैठे. उन्होंने अपने फोन से 10, जनपथ के लिए टैक्सी बुक की. इसके लिए उन्होंने 438 रुपए किराया दिया. टैक्सी में राहुल ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे और यात्रा के दौरान ड्राइवर से बातचीत की. राहुल ने करीब 12 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया X पर शेयर किया.
ड्राइवर: मैने सपने में नहीं सोचा था कि आप मेरी गाड़ी में बैठेंगे. आपको सिर्फ टीवी में देखा था. मैंने अपने जीवन में पहला वोट कांग्रेस को दिया था. 60 सालों से कांग्रेस ही तो रही है. शुरुआत में कुछ नहीं था, ये सब कांग्रेस ने ही तो बनाया. दिल्ली में सारे फ्लाईओवर शीला दीक्षित जी ने ही बनवाए थे.
राहुल: सही बात है, आसमान से तो नहीं गिरे.
राइड खत्म होने के बाद राहुल ने ड्राइवर को गिफ्ट दिया. बाद में उसके परिवार को नाश्ते के लिए इनवाइट किया. राहुल एक रेस्टोरेंट में परिवार से मिलने गए. उन्होंने सभी के लिए छोले-भटूरे, पापड़ी चाट, आलू की टिक्की और गोलगप्पे मंगवाए. सभी ने साथ में खाया. इस दौरान राहुल ने ड्राइवर की पत्नी से पूछा कि बच्चों को स्कूल भेजते हो. पत्नी ने कहा- एक बच्चे को भेजते हैं. बेटी नहीं जाती. इतनी महंगाई में कुछ बचता ही नहीं है. राशन, घर का किराया में सबकुछ चला जाता है.