रांची : रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को नूर नगर पुरानी रांची में पहुंच कर ट्रांसजेंडर मतदाताओं को फूल देकर सम्मानित किया. साथ ही उन्हें मतदान करने की अपील की. सभी ने मतदान करने का भरोसा दिया.
मौके पर उपायुक्त ने ट्रांसजेंडर मतदाताओं को जागरूक करते हुए मतदान के महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया. साथ ही जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नही है, उन्हें उपायुक्त ने हाथों हाथ फॉर्म-6 दिया गया और जिनका नाम अन्य जिलों एवं अन्य राज्यों में दर्ज है, उन्हें फॉर्म-8 दिया गया एवं सम्बंधित बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा की जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नही है या अन्य जगह मतदान करते है, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने को कहा गया.
उपायुक्त ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा की भारत देश के गणतंत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सभी मतदाता मतदान जरूर करें. साथ में सम्बंधित अधिकारी से कहा की किसी भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में जरूर दर्ज हो, किसी का नाम छूटे नही. सभी का मतदान पहचान पत्र उन्हें ससमय मिलें यह सुनिश्चित करें. उन्होंने जोर देते हुए कहा की देश के निर्माण में हर वोट बहुत ही महत्वपूर्ण है.