सीतामढ़ी में राहुल गांधी का बड़ा हमला: कहा, भाजपा और चुनाव आयोग चुराते हैं वोट, जल्द पेश करेंगे सबूत
सीतामढ़ी : लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को सीतामढ़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस वोट चुराकर चुनाव जीतते हैं और जल्द ही इसके पुख्ता सबूत जनता के सामने रखे जाएंगे।
राहुल गांधी ने कहा, “कर्नाटक में हमने यह साबित कर दिया है कि भाजपा ने वोट चुराए।” उन्होंने मतदाता अधिकार यात्रा में भारी समर्थन के लिए लोगों का आभार जताते हुए कहा कि छोटे-छोटे बच्चे तक अब कहने लगे हैं कि नरेंद्र मोदी वोट चुराते हैं।
लोकसभा और हरियाणा चुनाव के भी सबूत होंगे उजागर
कांग्रेस नेता ने ऐलान किया कि पार्टी जल्द ही लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव में कथित वोट चोरी से संबंधित सबूत सार्वजनिक करेगी। उन्होंने कहा, “अब तक मैंने कभी यह नहीं कहा था कि भाजपा और चुनाव आयोग वोट चुराते हैं, लेकिन अब हम खुलकर कह रहे हैं और इसे साबित भी करेंगे।”
बिहार की जनता अब जागरूक और सतर्क
मतदाता अधिकार यात्रा के महत्व को रेखांकित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह यात्रा भाजपा और चुनाव आयोग को एक साफ संदेश देने के लिए निकाली गई है — “बिहार की जनता अब जागरूक है।” उन्होंने कहा कि भाजपा की कोशिश है कि बिहार में भी वोट चुराए जाएं, लेकिन “यहां एक भी वोट नहीं चुराने दिया जाएगा।”
कांग्रेस गरीबों की आवाज के साथ खड़ी
सभा के अंत में राहुल गांधी ने भाजपा पर गरीबों की आवाज दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “भाजपा गरीबों से वोट चुरा रही है। उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन कांग्रेस पार्टी उनकी आवाज के साथ खड़ी है और कभी दबने नहीं देगी।”
