राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 को गढ़वा में करेगी प्रवेश

राँची

रांची : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 फरवरी को छत्तीसगढ़ से झारखंड में गढ़वा जिले के गोदरमाना से प्रवेश करेगी. यात्रा रंका गढ़ फाटक, गढ़वा शहर बाजार, बी मोड़ होते हुए पलामू जिले के नावा बाजार में पहुंचेगी. यहां रात्रि विश्राम होगा और 15 फरवरी को यात्रा जपला मोड़ छतरपुर होते हुए हरिहरगंज पहुंचेगी, जहां से यात्रा बिहार में प्रवेश करेगी.

किसानों पर बरसाए जा रहे आंसू बम को तानाशाह शासक के अहंकार में डूबने का प्रतीक है

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने मंगलवार को कहा कि देश के अन्नदाताओं पर मोदी सरकार की दमनकारी नीतियों का कांग्रेस ने पुरजोर विरोध किया है. किसानों पर बरसाए जा रहे आंसू बम को तानाशाह शासक के अहंकार में डूबने का प्रतीक है. शांति ने कहा कि मोदी सरकार पार्ट-2 भीषण अन्याय काल की गवाह है. युवा वर्ग बेरोजगारी से निजात पाने का न्याय, नारी वर्ग अत्याचार से मुक्त होने के लिए न्याय, किसान फसलों के उचित मूल्य के लिए न्याय, समाज का वंचित तबका उचित भागीदारी के लिए न्याय और देश निर्माण में लगे श्रमिक उचित मूल्य के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार कानों में तेल डालकर सो रही है.

मोदी सरकार को देर-सबेर देश की जनता को न्याय देना ही होगा

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आश्वासन के बाद किसानों ने अपना आंदोलन स्थगित कर सरकार से न्याय पाने की आस लगा रखी थी. किसानों के आंदोलन को दबाने के लिए दिल्ली की सीमाओं की जिस तरह घेराबंदी की गई है उससे ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार और उनके सरपरस्त अपने ही देश की जनता के खिलाफ एक अघोषित युद्ध की तैयारी कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को देर-सबेर देश की जनता को न्याय देना ही होगा और कांग्रेस इसके लिए सड़कों पर संघर्ष करती रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *