नये घर में जल्द शिफ्ट होंगे राहुल गांधी, संसद सदस्यता जाने के बाद मां के साथ रह रहे

राष्ट्रीय

राहुल गांधी अब नये घर में शिफ्ट होनेवाले हैं. संसद सदस्यता समाप्त होने के बाद से अपनी मां सोनिया गांधी के साथ रह रहे हैं. जानकारी के अनुसार राहुल गांधी थ्री बीएचके घर में जायेंगे, जो . सांसद रहने तक वह लगातार सरकारी बंगले तुगलक लेन में रहे. अप्रैल माह में उन्होंने सरकारी बंगला खाली कर दिया था. गौरतलब है कि राहुल गांधी की सदस्यता मोदी सरनेम केस में सूरत कोर्ट से दो साल की सजा मिलने के बाद चली गयी थी.

शीला दीक्षित का रहा है आशियाना

राहुल गांधी जिस घर में शिफ्ट होनेवाले हैं, वहां शीला दीक्षित रहा करती थीं. शीला दीक्षित दिल्ली की सीएम व कांग्रेस की नेता थीं. गौरतलब है कि शीला दीक्षित इस घर में 1991 से 1998 तक रही थीं. इसके बाद वे 2015 से 2019 तक यहीं रहीं. हाल ही में उनके बेटे संदीप दीक्षित ने नोटिस जारी करके अपने परिचितों को बताया था कि वे भी इसी सोसाइटी में शिफ्ट होने वाले हैं.

अप्रैल में राहुल ने खाली किया था सरकारी बंगला

राहुल ने इस साल 24 मार्च को संसद सदस्यता रद्द होने के बाद 22 अप्रैल को अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया था. तब से वे अपनी मां सोनिया गांधी के साथ उनके आवास 10 जनपथ पर रह रहे हैं।.इसके बाद से ही देशभर से कांग्रेस के कई कार्यकतार्ओं और बड़े नेताओं ने राहुल को अपने घरों में रहने का आॅफर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *