
रांची : लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी 19 अक्टूबर को रांची आयेंगे. वह डोरंडा के जैप वन के शौर्य सभागार में सिविल सोसाइटी सहित समाज के सभी वर्गों के साथ “संविधान बचाओ सम्मेलन” में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने विस्तृत जानकारी गुरुवार को रांची पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल नेता डॉ रामेश्वर उरांव से प्राप्त की .
इसके बाद कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के लिए कार्यक्रम स्थल का दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. इस अवसर पर निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि राहुल समाज के आम लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. केंद्रीय सत्तासीन ताकतें संविधान के जरिये मिले आम लोगों के अधिकारों को छिनने का प्रयास कर रही है. दबे- कुचले,पिछड़े,दलित, अल्पसंख्यक अपने अधिकारों के प्रति वर्तमान केंद्र सरकार के रवैये सशंकित हैं.
हमारा कर्तव्य है कि संविधान बचाने की लड़ाई कि इस मुहिम का हम एक मजबूत स्तंभ बने. आज पूरे देश में संविधान बचाओ सम्मेलन की मुहिम गैर राजनीतिक लोगों द्वारा चलाई जा रही है. इस लड़ाई का हिस्सा हमें बनना पड़ेगा. आज जिस तरह से संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है. खुलेआम संविधान बदलने की बात भाजपा नेताओं द्वारा की जा रही है उससे लगता है कि अपनी इस मंशा को पूरा करने के लिए भाजपा लोगों के बीच वे वैमनस्यताय बढ़ाने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.