संसद में बोले राहुल गांधी- मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई, स्मृति ईरानी का जवाब-  कांग्रेस ताली बजाती है, किसके मन में गद्दारी है!

राष्ट्रीय

आज सांसद राहुल गाँधी ने मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव के दूसरे दिन की बहस की शुरुआत की. राहुल गाँधी के भाषण के केंद्र में मणिपुर ही रहा, इसके अलावा भारत जोड़ो यात्रा पर भी बात की. उन्होंने मणिपुर घटना पर पीएम को ही निशाने पर रखा.

प्रधानमंत्री के लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं

राहुल गाँधी ने कहा कि प्रधानमंत्री आज तक मणिपुर नहीं गए. उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है. मैं रिलीफ कैंप गया. महिलाओं और बच्चों से बात की. प्रधानमंत्री जी ने आज तक नहीं किया. सेना एक दिन में वहां शांति ला सकती है. आप ऐसा नहीं कर रहे हो, आप भारत माता के रखवाले नहीं, आप भारत माता के हत्यारे हो.

स्मृति ईरानी ने दिया जवाब- राहुल भारत माता की हत्या की बात करते हैं

राहुल के भाषण के जवाब में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल भारत माता की हत्या की बात करते हैं और कांग्रेस ताली बजाती है. ये इस बात का संकेत है कि मन में गद्दारी किसके है. वहीं राहुल गांधी को लेकर एक नया विवाद भी हो गया. स्मृति ने राहुल गांधी पर महिला सांसदों के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया. भाजपा ने इसकी शिकायत स्पीकर से की है.

राहुल ने स्पीकर को धन्यवाद दिया- आपने मेरी सांसदी बहाल की

राहुल गांधी ने शुरुआत में स्पीकर को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने मेरी सांसदी बहाल की. पिछली बार जब मैं बोला तो थोड़ा कष्ट भी पहुंचाया. इतनी जोर से अडाणी जी पर फोकस किया कि जो आपके सीनियर नेता हैं, उन्हें थोड़ा कष्ट हुआ. जो कष्ट हुआ उसका असर आप पर भी हुआ. इसके लिए माफी मांगता हूं. मैंने सिर्फ सच्चाई रखी थी.

अडाणी पर नहीं बोलूंगा, भाजपा के साथी रिलैक्स करें

राहुल गाँधी ने कहा कि आज जो मेरे भाजपा के मित्र हैं. आज आपको डरने की जरूरत नहीं है. अडाणी जी पर नहीं बोलने जा रहा हूं. आप शांत रह सकते हैं. मेरा भाषण आज दूसरे डायरेक्शन में जा रहा है. रूमी ने कहा था कि जो शब्द दिल से आते हैं, वो शब्द दिल में जाते हैं. आज मैं दिमाग से नहीं बोलना चाहता, आज मैं दिल से बोलूंगा. मैं आज आप लोगों पर इतना आक्रमण नहीं करूंगा.. आप रिलैक्स कर सकते हैं.

राहुल बोले- मणिपुर को आपने बांट दिया, तोड़ दिया

राहुल गांधी ने कहा-  मणिपुर को आपने बांट दिया है, तोड़ दिया है. रिलीफ कैंप में गया, महिलाओं से बात की, बच्चों से बात की. प्रधानमंत्री जी ने आज तक नहीं किया.इन्होंने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है. सिर्फ मणिपुर की नहीं की. इनकी राजनीति ने मणिपुर का नहीं, हिंदुस्तान का मर्डर किया.

नॉर्थ- ईस्ट को इन्होंने खत्म किया : किरेन रिजीजू

इस पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू बोले- राहुल जी ने सदन में जो बातें कही हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि नॉर्थ-ईस्ट को इन्होंने खत्म किया है. आज की समस्या इनकी पैदा की हुई है.

भारत एक आवाज है, उस आवाज की हत्या आपने मणिपुर में की

राहुल बोले- भारत एक आवाज है. जनता की आवाज है, दिल की आवाज है. उस आवाज की हत्या आपने मणिपुर में की, इसका मतलब भारत माता की हत्या आपने मणिपुर में की. आप देशद्रोही हो, आप देशभक्त नहीं हो. इसीलिए आपके प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं जा सकते हैं, क्योंकि उन्होंने मणिपुर में हिंदुस्तान, भारत माता की हत्या की है. आप भारत माता के रखवाले नहीं, आप भारत माता के हत्यारे हो.

स्पीकर ने मर्यादा का ध्यान रखने को कहा

स्पीकर बिड़ला ने कहा कि भारत माता हमारी मां है, सदन में बोलते वक्त मर्यादा का ध्यान रखें. इस पर राहुल बोले- मैं अपनी मां की बात कर रहा हूं. आपने मणिपुर में मेरी मां की हत्या की. एक मां यहां बैठी है, दूसरी की हत्या आपने मणिपुर में की. सेना एक दिन में वहां शांति ला सकती है. आप ऐसा नहीं कर रहे हो, क्योंकि आप हिंदुस्तान में मणिपुर को मारना चाहते हो.

रावण दो लोगों की सुनता था

राहुल गाँधी ने कहा कि मोदी जी अगर मणिपुर की आवाज नहीं सुनते हैं, उसके दिल की आवाज नहीं सुनते हैं तो किसकी सुनते हैं? किसकी आवाज सुनते हैं, सिर्फ दो लोगों की आवाज सुनते हैं. रावण दो लोगों की सुनता था- मेघनाद और कुंभकर्ण. वैसे ही मोदी जी अमित शाह और अडाणी की सुनते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *