बिहार

‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तीसरे दिन राहुल गांधी पहुंचे नवादा, बीजेपी के नारों पर दी फ्लाइंग किस

Nawada : ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तीसरे दिन राहुल गांधी ने गया जिले से नवादा तक का सफर तय किया। इस दौरान हिसुआ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने “राहुल गांधी मुर्दाबाद” के नारे लगाए, जिस पर राहुल ने कार रुकवाकर उन्हें थम्स अप और फ्लाइंग किस दी और मुस्कराते हुए आगे बढ़ गए।

गांव पहुंचकर की लोगों से बातचीत
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का काफिला वजीरगंज ब्लॉक में अचानक रुका। दोनों नेता वहां से करीब 500 मीटर अंदर मनैनी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने देवी मंदिर में पूजा की और ग्रामीणों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। राहुल ने लोगों को संविधान और मताधिकार की अहमियत के बारे में जागरूक किया। इस दौरान उन्हें देखने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता JCB पर चढ़ गए।

महिलाओं ने किया स्वागत, लेकिन इंतजार ही रह गया
गया के रसलपुर में कई महिलाएं पूजा की थाली, जल और नारियल लेकर राहुल गांधी के स्वागत को तैयार थीं, लेकिन काफिला बिना रुके नवादा की ओर निकल गया, जिससे महिलाएं मायूस रहीं।

राहुल का जनसंवाद कार्यक्रम
नवादा में शाम 4 बजे राहुल गांधी ने खरांठ मोड़ से होते हुए वारिसलीगंज, चंदन चौक, थाना मोड़, जयप्रकाश नारायण मोड़, गुमटी रोड और पटेल चौक पर जनसंवाद किया। इसके बाद वे शेरपुर मोड़, सरकट्टी मोड़ और शाहपुर मोड़ होते हुए बरबीघा के लिए रवाना हो गए।

सभा में संविधान लहराया, चुनाव आयोग पर साधा निशाना
सोमवार शाम गया में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने संविधान की प्रति लहराते हुए कहा, “ये भारत माता का संविधान है। जब ये लोग वोट चोरी करते हैं, तो संविधान की आत्मा पर हमला करते हैं।”उन्होंने चेतावनी दी कि अगर चुनाव आयोग ने अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

तेजस्वी यादव का हमला
वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को गया में अपने कामों का हिसाब देना चाहिए। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार पर सवाल उठाते हुए कहा, “उन्हें खुद हलफनामा देना चाहिए कि रिटायरमेंट के बाद कोई सरकारी पद नहीं लेंगे और विदेश नहीं भागेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *