Rahul Gandhi

राहुल गांधी अमृतसर पहुंचे, स्वर्ण मंदिर में माथा टेका

राष्ट्रीय

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पंजाब के अमृतसर पहुंच गयी है. यहां भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को दरबार साहिब नतमस्तक हुए.

कल रात हुआ कार्यक्रम में बदलाव

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का अमृतसर (Amritsar) जाने का कोई कार्यक्रम नहीं था, लेकिन सोमवार की रात उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया, जिसके बाद वह आज सुबह अमृतसर पहुंचे. पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग तथा नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने उनका स्वागत किया. हवाई अड्डे पर ही राहुल को केसरी पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया गया.

राहुल गांधी ने गोल्डन टेंपल के अंदर कीर्तन सुना

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तकरीबन दो  बजे गोल्डन टेंपल के अंदर दर्शनों के लिए चले गए. अंदर उन्होंने माथा टेकने के बाद कुछ समय कीर्तन सुनने की इच्छा जाहिर की. ब्लू स्टार ऑपरेशन के बाद यह पहली बार था जब गांधी परिवार को कोई सदस्य गोल्डन टेंपल के अंदर कीर्तन सुनने के लिए बैठा हो. तकरीबन 20 मिनट तक राहुल गांधी कीर्तन कर रहे सिंघ- साहिबानों के पीछे बैठे रहे. जहां उन्होंने कीर्तन सुना.

पहले भी कई बार आ चुके हैं राहुल

इससे पहले भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कई बार गोल्डन टेंपल माथा टेकने जा चुके हैं, लेकिन हर बार पंजाब में कांग्रेस की सरकार होती थी या चुनाव होते थे. यह पहली बार है जब आम आदमी पार्टी की सरकार के बीच राहुल गोल्डन टेंपल पहुंचे.

पंजाब यात्रा कल से

राहुल गांधी की पंजाब यात्रा बुधवार को शुरू होगी. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब में माथा टेकेंगे. इसके बाद सुबह साढ़े 6 बजे फ्लैग हेंडओवर सेरेमनी होगी और सुबह 7 बजे ही सरहिंद की दाना मंडी से पदयात्रा शुरू कर दी जाएगी. राहुल गांधी 20 जनवरी तक पंजाब में रहेंगे. सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के बाद राहुल गांधी पंजाब में ज्यादातर सफर गाड़ी से ही करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *