राहुल गांधी ने शुक्रवार को X पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे दिल्ली के एक सलून पर पहुंचे. वे यहां शेविंग करवाते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ राहुल ने लिखा- ‘कुछ नहीं बचता है’ आज के भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यम वर्ग के व्यक्ति की कहानी बयां करते हैं.
यह सलून अजीत चलाते हैं. उन्होंने राहुल को बताया कि कैसे वे दिनभर काम करते हैं ताकि दिन के आखिर में कुछ पैसे बचा सकें. अजीत ने यह भी कहा कि राहुल से अपनी कहानी बताने के बाद उन्हें खुशी और संतुष्टि महसूस हुई.
अजीत ने राहुल से कहा- कांग्रेस के राज में सुकून था अजीत राहुल से कह रहे हैं- पहले सोचा था आगे भविष्य हमारा अच्छा होगा, लेकिन यहीं के यहीं रह गए. हम क्या करें, हम दिव्यांग हैं. जिंदगी ऐसे ही कट रही है. बच्चों का भविष्य अधर में है. आपके राज में हम बहुत खुश थे. कांग्रेस के राज में सुकून था. हम जैसे गरीबों को सहारा देने वाला कोई तो है. मुझे राहुल जी से मिलकर बहुत सुकून मिला.
राहुल ने लिखा- बढ़ती महंगाई ने मेहनतकश के अरमान छीन लिए वहीं राहुल ने लिखा- नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई, घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने हाथ से काम करने वालों से अपनी दुकान, अपना मकान और स्वाभिमान तक के अरमान छीन लिए हैं. आज की जरूरत है ऐसे आधुनिक उपाय और नई योजनाएं, जो आमदनी में बढ़त और घरों में बचत वापस लाएं. और एक ऐसा समाज जहां हुनर को हक मिले और मेहनत का हर कदम आपको तरक्की की सीढ़ियां चढ़ाए.