-राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी है.
-राहुल गांधी के बयान को लेकर राज्यसभा और लोकसभा में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ.
parliament news : लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय लोकतंत्र के बारे में राहुल गांधी द्वारा दिये गये बयान पर देश में हंगामा मचा हुआ है. राहुल गांधी की टिप्पणियों की निंदा करते हुए सोमवार को सत्ता पक्ष के सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मांग की कि वे कांग्रेस सांसद (राहुल) को सदन में आकर मांफी मांगने का निर्देश दें.
आपको बता दें कि संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार को शुरू हुआ जो काफी हंगामेदार रहा. जहां भाजपा सांसद अपने स्थान से ही ‘राहुल गांधी माफी मांगो’ के नारे लगाते नजर आये. वहीं, कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों के सदस्य आसन के समीप आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्या कहा
इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जो इस सदन के सदस्य हैं, उन्होंने लंदन में जाकर भारत को बदनाम करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहा है कि भारत में लोकतंत्र पूरी तरह से तहस नहस हो चुका है और विदेशी ताकतों को आकर लोकतंत्र को बचाना चाहिए.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने भारत की गरिमा पर, भारत की प्रतिष्ठा पर गहरी चोट पहुंचाने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि पूरे सदन के द्वारा उनके (राहुल के) इस व्यवहार की निंदा की जानी चाहिए और आपके द्वारा यह निर्देश दिया जाना चाहिए कि संसद के फोरम पर वे माफी मांगे.
राहुल गांधी ने क्या आरोप लगाया था
यहां चर्चा कर दें कि पिछले दिनों लंदन में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि भारतीय लोकतंत्र के ढांचे पर ‘‘बर्बर हमला’’ किया जा रहा है. उन्होंने अफसोस जताया कि अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया के लोकतांत्रिक हिस्से इस पर ध्यान देने में नाकाम रहे हैं. राहुल ने एक परिचर्चा में यह आरोप भी लगाया था कि भारत में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट कर रहे हैं.