रघुवर दास 27 दिसंबर को बीजेपी में शामिल होंगे, इस्तीफा देने के बाद नई शुरुआत

यूटिलिटी

रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने जा रहे हैं. जानकारी मिल रही है कि वह 27 दिसंबर को पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं. इससे पहले, रघुवर दास ने ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था.

रघुवर दास बीजेपी के एक प्रमुख नेता हैं और झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में 2014 से 2019 तक कार्य कर चुके हैं. इसके अलावा, वह पांच बार जमशेदपुर पूर्वी से विधायक भी रह चुके हैं. वह बीजेपी के संस्थापक सदस्य रहे हैं और 1977 में जनता पार्टी से जुड़ने के बाद 1980 में बीजेपी की सदस्यता ली थी.

रघुवर दास बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं. उनकी राजनीतिक यात्रा में बीजेपी के लिए उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है, और पार्टी उन्हें आगामी चुनावों के लिए अहम रणनीतिक स्थान पर तैनात कर सकती है.

हालांकि, रघुवर दास का नाम 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में हार के बाद कुछ समय तक चर्चा में नहीं था, लेकिन अब उनकी वापसी बीजेपी में एक नई राजनीतिक दिशा को जन्म दे सकती है. पार्टी के लिए उनका अनुभव और नेतृत्व क्षमता बहुत मायने रखती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *