Home

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत रघुवर नगर में पौधारोपण, रघुवर दास ने किया शुभारंभ


पूर्वी सिंहभूम, 2 अगस्त । पर्यावरण संरक्षण को समर्पित “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत शनिवार को बर्मामाइंस के रघुवर नगर में भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पौधा लगाकर किया।

यह आयोजन भाजपा बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार के नेतृत्व में हुआ, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए।

रघुवर दास ने इस अवसर पर कहा, “मां हमारे जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा होती हैं। अगर हर व्यक्ति अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाए और उसकी देखभाल करे, तो हम आने वाली पीढ़ियों को बेहतर पर्यावरण दे सकते हैं। यह एक भावनात्मक और जिम्मेदार पहल है।”

कार्यक्रम में शामिल लोगों ने एक-एक पौधा लगाया और संकल्प लिया कि वे उसकी नियमित देखभाल करेंगे। इस अभियान को जन आंदोलन का रूप देने की अपील भी की गई ताकि पर्यावरण संरक्षण एक सामाजिक जिम्मेदारी बने।

इस अवसर पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे, जिनमें जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, पूर्व अध्यक्ष रामबाबू तिवारी, गुंजन यादव, दिनेश कुमार, महामंत्री संजीव सिंह, उपाध्यक्ष बबुआ सिंह, सुबोध झा आदि शामिल थे।

कार्यक्रम में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि यह अभियान केवल एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि सतत रूप से चलाया जाएगा। पौधों की देखभाल के लिए नियमित निगरानी और समीक्षा बैठकें भी आयोजित होंगी।

सभी प्रतिभागियों ने एक स्वर में कहा कि “एक पेड़ मां के नाम” केवल एक अभियान नहीं, बल्कि प्रकृति, समाज और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने की एक संवेदनशील और जागरूक पहल है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *