सीसीएल में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक संपन्न

यूटिलिटी

रांची : आज सीसीएल, दरभंगा हाउस, राँची के नये भवन के तीसरे तल पर अवस्थित सभागार में अघ्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, श्री निलेन्दु कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक सम्पन्न हुई.

इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) श्री हर्ष नाथ मिश्र, महाप्रबंधक (का./राजभाषा) श्री संजय कुमार ठाकुर, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षगण, महाप्रबंधकगण एवं राजभाषा नोडल अधिकारी सहित सीसीएल के क्षेत्रों से आए प्रतिनिधि उपस्थित थे.

बैठक की अध्‍यक्षता करते हुए अघ्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, श्री निलेन्दु कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजभाषा कार्यान्वयन अत्यंत महत्वपूर्ण है. सभी विभागों के राजभाषा कार्यान्वयन में प्रगतिशील दृष्टिकोण होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि हिंदी की लोकप्रियता हेतु आंतरिक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाना चाहिए एवं हिन्दी के क्षेत्र में आगे बढने व कठिन कार्य करने हेतु हम सब लोगों को साहस करना होगा. साथ ही हिन्दी में कार्य करने के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु विभिन्न विभागों को ज़िम्मेदारी दी.

निदेशक (कार्मिक) श्री हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि यह राजभाषा की बैठक ही नहीं है, अपितु हमारे कार्य का ही एक महत्वपूर्ण भाग है . उन्होंने आगे कहा कि आपसी सहयोग एवं समन्वय से हमें कदम बढ़ाना होगा तभी हम राजभाषा के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगे. 

महाप्रबंधक (का./राजभाषा) श्री संजय कुमार ठाकुर ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया साथ ही राजभाषा विभाग द्वारा किये गये संबंधित विषयों पर प्रकाश डाला. उन्होंने आगे राजभाषा संबंधी गतिविधियों से सबको अवगत कराया.

बैठक में मूल रूप से हिंदी में पत्राचार, टिप्पण आलेखन व अन्य कार्यालयीन कार्य करने संबंधी प्रोत्साहन योजना तथा हिंदी पुस्तक लेखन प्रोत्साहन योजना , इत्यादि पर विस्तार से चर्चा हुई.

राजभाषा में विगत तिमाही में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए तकनीकी : नगर प्रशासन विभाग, गैर तकनीकी : श्रमशक्ति/का. एवं औ. विभाग एवं क्षेत्र : कुजू क्षेत्र को चल शील्ड द्वारा पुरस्कृत किया गया. साथ ही, नराकास(उपक्रम) के अंतर्गत आयोजित उपक्रम स्तरीय प्रतियोगिताओं में सीसीएल का प्रतिनिधित्व करने वाले विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *