BPSC की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द कराने के लिए समर्थकों के साथ रेल पटरी पर उतरे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, रोकी ट्रेन

यूटिलिटी

जन सुराज के संस्थापक गांधी मैदान में अनशन पर डटे

पटना : बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) की 70वीं प्रारम्भिक परीक्षा को दुबारा कराने की मांग को लेकर अंदोलनरत अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार के पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव ने समर्थकों के साथ शुक्रवार को स्टेशन पर रेल रोककर प्रदर्शन किया. शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे सचिवालय हॉल्ट स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने बक्सर-फतुहा पैसेंजर ट्रेन रोक दी.

इस बाबत पूर्व मध्य रेलवे (हाजीपुर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रेन रोके जाने की वजह से बक्सर-फतुहा पैसेंजर करीब 20 मिनट विलम्ब से अपने गंत्वय की ओर रवाना हुई. सचिवालय पुलिस स्टेशन की डीएसपी अन्नू कुमारी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आंदोलन कर रहे छात्र संगठनों के युवाओं से बातचीत कर हमने सफलतापूर्वक ट्रैक खाली कर दिया है.

दूसरी ओर, जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने 13 दिसंबर को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) को रद्द करने की मांग को लेकर गुरुवार से गांधी मैदान में भूख हड़ताल शुरू की है.

प्रशांत किशोर बीते दो सप्ताह से आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ गर्दनीबाग से कुछ किलोमीटर दूर गांधी मैदान में अनशन पर बैठे हैं.

पटना प्रशासन ने गांधी मैदान में प्रशात किशोर की भूख हड़ताल को अवैध घोषित कर दिया है. क्योंकि, यह निर्दिष्ट विरोध स्थल नहीं है. जिला पुलिस ने गुरुवार को उनके और प्रदर्शन में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. इस बीच

सीपीआई (एमएल) ने भी घोषणा की है कि उसकी छात्र शाखा एआईएसए अन्य संगठनों के साथ मिलकर इस मामले पर नीतीश कुमार से कार्रवाई की मांग करने के लिए मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *