रांची : राज्य के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. पुरी-आनंद विहार ट्रेन अब मुरी होकर चलेगी. वहीं रांची-गोड्डा ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगेंगे, जिससे यात्रियों को सहूलियत होगी. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल की ओर से यह जानकारी दी गई है. रांची की ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए ट्रेन संख्या 18603/18604 रांची-गोड्डा-रांची एक्सप्रेस में स्थायी रूप से कोच संयोजन में वृद्धि की गयी है.
- -ट्रेन संख्या 08481/08482 पुरी-आनंदविहार-पुरी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन वाया मुरी चलेगी.
- -ट्रेन संख्या 08481 पुरी-आनंद विहार ट्रेन छह मई से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को पुरी से चलेगी. इस ट्रेन का पुरी प्रस्थान रात 11:45 बजे, मुरी प्रस्थान सुबह 09:57 बजे, बोकारो से प्रस्थान सुबह 11:45 बजे एवं आनंद विहार आगमन बुधवार सुबह 09:50 बजे होगा.
- – ट्रेन संख्या 08482 आनंद विहार-पुरी ट्रेन एक मई से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार से चलेगी. इस ट्रेन का आनंद विहार से प्रस्थान सुबह 11:50 बजे, बोकारो से प्रस्थान सुबह 08:50 बजे, मुरी से प्रस्थान सुबह 10:17 बजे एवं पुरी आगमन रात 9:30 बजे होगा.
- -चक्रधरपुर रेल मंडल में चल रहे विकास कार्यों को लेकर ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस चार मई को रद्द रहेगी.
- -वहीं, ट्रेन संख्या 12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल (द्वि साप्ताहिक) एक्सप्रेस चार मई को 03 घंटे 45 मिनट विलंब से हटिया से प्रस्थान करेगी.
- -ट्रेन संख्या 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस दो मई को 02 घंटे 40 मिनट विलंब से जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी.