Home

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पंजाब के मंत्रियों की मुलाकात, गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस कार्यक्रम का दिया आमंत्रण


Ranchi: मुख्यमंत्री आवास में शुक्रवार को पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह और राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया।

मंत्रियों ने बताया कि यह आयोजन गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान, त्याग और जनकल्याण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पंजाब सरकार के इस आमंत्रण के लिए आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का जीवन मानवता, त्याग और एकता का प्रेरणास्रोत है, जिनके आदर्श आज भी समाज को मार्गदर्शन देते हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *