Homeझारखंड

पूजा समितियों ने की यूआईएसएल से समस्याओं के समाधान की मांग

पूर्वी सिंहभूम, 29 अगस्त । शहर में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी कड़ी में, शुक्रवार को जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की बैठक टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) के पदाधिकारियों के साथ हुई।

बैठक में आगामी पूजा पर्व के दौरान शहरवासियों और पूजा समितियों को होने वाली समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। केंद्रीय समिति ने सबसे पहले लगातार बारिश से बिगड़ी सड़कों और विसर्जन घाट की बदहाल स्थिति पर चिंता जताई।

समिति ने आग्रह किया कि शहर की टूटी सड़कों का मरम्मत कार्य शीघ्र कराया जाए, ताकि पूजा से पहले श्रद्धालुओं को राहत मिल सके। इस पर जुस्को पदाधिकारी आरके सिंह ने आश्वासन दिया कि बारिश थमते ही सड़कों की मरम्मत युद्धस्तर पर की जाएगी।

बैठक में स्वच्छता और सुविधाओं पर भी जोर दिया गया। समिति ने जुस्को से सभी पूजा पंडालों में डस्टबिन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, ताकि स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। साथ ही, पंडालों के आसपास कीचड़ से निजात दिलाने के लिए जल्‍द स्लैग आपूर्ति करने की मांग रखी गई।

जुस्को पदाधिकारियों ने सभी पूजा समितियों से अपील किया कि वे जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन जमा करें। वहीं केंद्रीय समिति ने पूजा समितियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने पंडालों की समस्याएं तुरंत समिति को अवगत कराएं, ताकि समय रहते समाधान संभव हो सके।

बैठक में विभिन्न पूजा समितियों की ओर से भी समस्याएं सामने रखी गईं। इनमें एरोड्रम दुर्गा पूजा समिति की ओर से टूटे हुए बाउंड्री वॉल की मरम्मत, गोलमुरी फूड प्लाजा और राजस्थान सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के चारों ओर दीवार की मरम्मती कार्य, मानगो शिव शंकर दुर्गा पूजा समिति के पूजा स्थल पर पाइपलाइन लीकेज, नामदा बस्ती काली माता मंदिर और एक्स एन टाइप दुर्गा पूजा समिति सिदगोड़ा के ड्रेनेज को कवर करने का मुद्दा प्रमुख रहा।

इसके अलावा, अस्थायी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था और पूजा स्थल के समीप टाटा स्टील की भूमि पर अस्थायी पार्किंग बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया।

इस दौरान जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के महासचिव आशुतोष सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंदर सिंह, उपाध्यक्ष नीरज सिंह, दिवाकर सिंह, अशोक सामंत, अशोक सिन्हा, अभिषेक कुमार सहित अन्‍य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *