लोक सेवा समिति 33वें वर्षगांठ समारोह में समाजसेवियों को “झारखंड रत्न” से सम्मानित करेगी

यूटिलिटी

Ranchi : लोक सेवा समिति सेवा की 33वें वर्षगांठ समारोह और 25वां “झारखंड रत्न” (राज्य का सर्वोच्च नागरिक  सम्मान) एवं विशिष्ट सेवा सम्मान से चयनित विभूतियों को जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कर  राज्य  एवं देश का नाम रोशन किया उन्हें 21 सितंबर 2024 को  सम्मानित करेगी.

लोक सेवा समिति की बैठक जिसकी अध्यक्षता संगीता सिंह की , सम्मानित होने वाले कई नामो पर प्रस्ताव आए और चर्चा किया गया यह  फैसला लिया गया की समिति जन सेवा की 33 व वर्षगांठ समारोह समिति के सदस्य  सह   मुख्य संरक्षक रहे  आर्च बीशप कार्डिनल  टी. पी. टोप्पो को समर्पित होगा.

समिति पूर्व में कई विभूतियां को सम्मानित कर चुकी है जो पिछले 25 सालों से

बैठक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई और इस पर मोहम्मद नौशाद अध्यक्ष लोक सेवा समिति ने जोर दिया गया की सामाजिक सरोकार और आपसी सौहार्द को बनाए रखना  हम सब की जिम्मेदारी है और राज्य की संस्कृति साहित्य भाषा पर ठोस कार्य करने की जरूरत है, सरकार इस पर ध्यान दें झारखंड में आपसी प्रेम भाईचारा को कभी खंडित नहीं किया जा सकता यहां पर लोग हजारों साल से साथ प्यार मोहब्बत एकता भाईचारा से रहते आए हैं और ऐसे ही रहेंगे.

बैठक में मुख्य रूप से सीमा देवी अनस बिन नौशाद, डॉ. राजश्री जयंती, डॉ. प्रणव कुमार बब्बू, प्रेम शंकर साहू, आदि मुख्य रूप से शामिल हुए और अपने विचारों को रखा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *