पलामू में जन शिकायत समाधान शिविर, आईजी और एसपी ने सुनीं शिकायतें

यूटिलिटी

पलामू : पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पलामू जिले में भी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया. जिले के चारों पुलिस अनुमंडल स्तर पर अलग अलग क्षेत्र में पूर्वाहन 11 बजे से इस कार्यक्रम की शुरूआत हुई. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया था. सभी शिकायतें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने सुनी औऱ निदान करने की कोशिश की. ऑफलाइन और ऑनलाइन शिकायत सुनी गई. निर्धारित समय में शिकायतों पर एक्शन की जानकारी दी जाएगी.

डालटनगंज पुलिस अनुमंडल स्तर पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन मेदिनीनगर के बेलवाटिका के गुरु तेग बहादुर हाल में किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पलामू रेंज के पुलिस महानिरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह, एसपी रिष्मा रमेशन, एसडीपीओ सदर मणिभूषण प्रसाद, शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार, एलआरडीसी प्यारेलाल समेत पुलिस और सिविल प्रशासन के कई पदाधिकारी शामिल हुए.

मौके पर आईजी ने कहा कि शिविर का उद्देश्य शिकायतों का समाधान करना है. समाधान के लिए और प्रक्रिया की जानकारी के लिए थाना और सबडिवीजन कार्यालय में जाकर जानकारी ली जा सकती है. उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से जनता को यह जानकारी भी देना है कि उनकी समस्या का समाधान कहां जाने पर तत्काल हो सकता है. कई लोगों को यह जानकारी नहीं रहती कि उनकी समस्या का समाधान किस स्तर पर और कहां होगा? एक हेल्प डेस्क भी बनाया गया है, जो लोग शिकायत लिखकर नहीं ला पाए हैं वह वहां अपनी शिकायत लिखवा सकते हैं. जो भी पदाधिकारी केयरलैस पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

शिविर में पाटन, मेदिनीनगर, शहर और सदर, चैनपुर, रामगढ़ आदि क्षेत्रों से लोगों ने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. इसी तरह जन शिकायत समाधान कार्यक्रम जिले के लेस्लीगंज, छतरपुर, विश्रामपुर, और हुसैनाबाद पुलिस अनुमंडल स्तर पर आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान प्राप्त लिखित एवं मौखिक समस्याओं पर प्रखंड कार्यालय एवं थाना, ओपी के पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित कर शिकायतों का निष्पादन किया जायेगा.

लेस्लीगंज में थाना अंतर्गत धावाडीह पंचायत भवन, छतरपुर के राजकीय कृत प्लस टू हाइस्कूल छतरपुर, विश्रामपुर में जनता उच्च विद्यालय, शहर थाना क्षेत्र के मेमोरियल हॉल बेलवाटिकर, हुसैनाबाद में टाउन हॉल में शिविर का आयोजन किया गया. लोगों ने अपनी शिकायतों को व्हाटसएप नंबर (9122439779), इमेल एवं अन्य डिजिटल माध्यम से भी भेजा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *