![](https://www.joharlive.com/wp-content/uploads/2025/01/bpsc-protest-4.jpg)
Patna : BPSC 70वीं PT परीक्षा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज भी हजारों अभ्यर्थी फिर से सड़कों पर उतरे और गर्दनीबाग में प्रदर्शन किया. वहीं, भिखना पहाड़ी में अभ्यर्थियों ने ‘CM साहब चुप्पी तोड़ो’ के बैनर के साथ प्रदर्शन किया, जिसमें परीक्षा रद्द करने और री-एग्जाम की मांग की जा रही है. अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा में धांधली हुई है और आयोग ने गलत उत्तरों को भी सही माना है.
प्रदर्शनकारियों का आरोप
अभ्यर्थियों का कहना है कि BPSC द्वारा आयोजित इस परीक्षा में बहुत सारी अनियमितताएं हुई हैं, जिसके चलते उन्हें न्याय नहीं मिल रहा. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि प्रारंभिक परीक्षा को रद्द किया जाए और पुनः परीक्षा आयोजित की जाए. पुलिस ने इन अभ्यर्थियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की है, क्योंकि छात्र युवा संघर्ष मोर्चा के सदस्य इनकम टैक्स गोलंबर की ओर बढ़ रहे थे.
पटना हाईकोर्ट में सुनवाई
इस मामले में पटना हाईकोर्ट में भी सुनवाई चल रही है. 31 जनवरी को इस मामले में कोर्ट फैसला सुनाने वाला है. हाईकोर्ट ने BPSC को 30 जनवरी से पहले एफिडेविट पेश करने का निर्देश दिया था. प्रदर्शनकारी चाहते हैं कि आयोग सभी 912 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द कर और फिर से परीक्षा कराए. इस मामले में जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर की पार्टी ने भी पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.
सुरक्षा बढ़ाई गई
प्रदर्शनकारियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए पटना में बीजेपी और JDU कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस प्रशासन की तरफ से किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तैयारी की गई है.