रांची : मेधावी स्किल यूनिवर्सिटी (सिक्किम) के प्रो-चांसलर कुलदीप शर्मा ने अपने झारखंड दौर के क्रम में आज चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की. वार्ता के क्रम में उन्होंने झारखंड में स्किल यूनिवर्सिटी को स्थापित करने की अपनी योजना से अवगत कराते हुए कई विषयों पर बात की.
अप्रेंटशीप प्रोग्राम चलाये जाने पर जोर
प्रो-चांसलर ने एमएसएमई सेक्टर, मैनुफैक्चरिंग सेक्टर के साथ ही अस्पताल, होटल समेत विभिन्न सेक्टर्स के भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए उनके कर्मचारियों के बीच अप्रेंटशीप प्रोग्राम चलाये जाने पर जोर दिया.
योजनाओं से भी उन्होंने अवगत कराया
उद्योग में ऑन जॉब ट्रेनिंग/लर्निंग को शामिल करनेवाले मांग, संचालित कार्यक्रमों को डिजाइन और कार्यान्वित करने की दिशा में अपनी योजनाओं से भी उन्होंने अवगत कराया. अल्पावधि और दीर्घकालिक कौशलपरक कार्यक्रमों के माध्यम से गो टू मार्केट कार्यबल समाधान के साथ उद्योगों को सुविधा प्रदान करने की बात भी उन्होंने रखी.
सरकार के सहयोग से त्रिपुरा में यूनिवर्सिटी की स्थापना की जा रही
विदित हो कि त्रिपुरा सरकार के सहयोग से त्रिपुरा में भी यूनिवर्सिटी की स्थापना की जा रही है. उन्होंने यह भी अवगत कराया कि मेधावी ग्रुप का एक कार्यालय धनबाद और हजारीबाग में भी संचालित है. चैंबर के माध्यम से उन्होंने उद्योगों को लाभान्वित करने और उनके कर्मचारियों को फेलिसिटेट करने के लिए वे तैयार है.
चैंबर अध्यक्ष के आग्रह पर वर्कशॉप कराने के लिए आश्वस्त किया
चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री के आग्रह पर उन्होंने आगामी मई माह में एमएसमएई सेक्टर के लिए चैंबर भवन में एक वर्कशॉप कराने के लिए भी आश्वस्त किया.
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन, सह सचिव शैलेष अग्रवाल, श्रम एवं मापतौल उप समिति के चेयरमेन प्रमोद सारस्वत, संताल परगना चैंबर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.