
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार से अपने अभियान का आगाज किया. उन्होंने मीनांगडी में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. प्रियंका गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने मुझे जो प्यार दिया है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं. कुछ दिन पहले मैं अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए वायनाड आई थी. मैं रात में जब अपने होटल जा रही थी, उसी दौरान मैंने कुछ लोगों को खड़ा देखा, इसलिए मैं रुक गई और उनसे बात की.
उन्होंने आगे कहा, “उनमें से एक शख्स सेना से था. उसने बताया कि वह अपनी नौकरी के लिए पूरे देश में यात्रा कर चुका है. उसकी मां मुझसे मिलना चाहती थी, लेकिन वह उस जगह तक चलकर नहीं आ सकती थी, इसलिए मैंने उससे कहा कि वह मुझे अपने घर ले जाए, ताकि मैं उनसे मिल सकूं. उन्होंने मुझे पहले कभी व्यक्तिगत रूप से नहीं देखा था, लेकिन जब वह मुझसे मिलीं तो उन्होंने मुझे ऐसे गले लगाया, जैसे मैं उनकी अपनी बच्ची हूं. उन्होंने मुझे ठीक वैसे ही पकड़ा था जैसे मेरी मां पकड़ती है. मुझे कोई अंतर महसूस नहीं हुआ. आप सभी ने मुझे वायनाड में कदम रखते ही प्यार दिया है.”
इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा, “आप जानते हैं कि हम किस दौर में जी रहे हैं. केंद्र में बीजेपी की सरकार है, जहां भय, अविश्वास और क्रोध विभिन्न समुदायों के बीच फैला हुआ है. आपने अल्पसंख्यकों पर हमले देखे हैं, मणिपुर में क्या हुआ? आपने बार-बार देखा है कि कैसे यह सरकार एकजुट, योजनाबद्ध तरीके से नफरत और गुस्से को फैलाती है. हमारे संविधान के मूल्यों को लगातार तोड़ा जा रहा है.”