प्रियंका चोपड़ा ने बालाजी के आशीर्वाद से की जीवन के नए अध्याय की शुरुआत

यूटिलिटी

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चपोड़ा हाल ही में हैदराबाद के चिलकुर बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंची. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी साझा की है. प्रियंका चोपड़ा ने लिखा है कि बालाजी के आशीर्वाद से उन्होंने जीवन का नया अध्याय शुरू किया. पोस्ट में वे एक्टर रामचरण की पत्नी उपासना कामिनेनी का आभार जताती नजर आई हैं.

बालाजी के दर्शन करने पहुंची प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा को लेकर हाल ही में ऐसी खबरें आईं कि वे महाकुंभ मेले में शामिल होने प्रयागराज पहुंची हैं. दरअसल, प्रियंका ने कल सोमवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की थी. इसमें उन्होंने जगह का नाम नहीं लिखा था, लेकिन लोग कयास लगाने लगे कि वे महाकुंभ पहुंच रही हैं. हालांकि, आज प्रियंका ने अपनी पोस्ट से स्पष्ट कर दिया कि वे हैदराबाद के चिलकुर बालाजी मंदिर दर्शन करने पहुंची हैं.

उपासना कामिनेनी को कहा शुक्रिया

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने मंदिर दर्शन की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘श्री बालाजी के आशीर्वाद से एक नया अध्याय शुरू हो रहा है. हम सभी के दिलों में शांति और चारों ओर समृद्धि और खुशहाली बनी रहे. ईश्वर की कृपा सभी पर बनी रहे, ओम नमो नारायणाय’. इस पोस्ट में प्रियंका ने उपासना कामिनेनी को टैग करते हुए लिखा है, ‘शुक्रिया’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *