रांची : झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के झारखण्ड में दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को दूसरे दलों पर टीका टिप्पणी करने से पूर्व अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. इसके बाद किसी दूसरे दलों पर टिप्पणी करनी चाहिए. उनकी टिप्पणी प्रधानमंत्री के रूप में कतई शोभनीय नहीं है.
राजद के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय जनता दल, झामुमो, कांग्रेस पर बेबुनियाद आरोप लगाया कि यह तीनों दल सामाजिक ताना-बाना तोड़ने पर आमादा हैं. शायद भाजपा के नेताओं को यह ज्ञात होगा कि भाजपा का पृष्ठभूमि ही समाज विरोधी और धर्म विरोधी रहा है. हमेशा से भाजपा समाज को तोड़ने का काम किया. धर्म के नाम पर समाज को तोड़ने का काम कर रही. समाज में नफरत पैदा करने का काम रही है. कभी जाति के नाम पर कभी धर्म के नाम पर राजनीतिक कर रही है. राजद तो हमेशा समाज को देश को और सभी वर्गों को जोड़ने और लेकर चलने का काम करती है.
मनोज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने झारखंड में तीनों दलों पर परिवारवाद का आरोप लगाया है. आरोप लगाने से पूर्व पहले अपने अंदर झांकना चाहिए. शायद प्रधानमंत्री को ज्ञात नहीं है कि झारखंड में जितना परिवारवाद भारतीय जनता पार्टी में कूट-कूट कर भरा हुआ है, उतना शायद अन्य दलों में नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू चुनाव लड़ रही हैं. क्या यह परिवारवाद नहीं है. चंपई सोरेन और चंपई सोरेन का बेटा चुनाव लड़ रहे हैं. क्या यह परिवारवाद नहीं है. अर्जुन मुंडा की पत्नी चुनाव लड़ रही हैं. क्या यह परिवारवाद नहीं है. ढुलू महतो के भाई चुनाव लड़ रहे हैं. क्या यह परिवारवाद नहीं है. जहां तक भ्रष्टाचार की बात है तो भाजपा भ्रष्टाचार की जननी है.