रांची : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर आज (शुक्रवार) पहुंच रहे हैं. रांची, सिंहभूम, पलामू और गुमला जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी शाम चार बजे चाईबासा पहुंचेंगे. यहां शाम छह बजे तक उम्मीदवार गीता कोड़ा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम साढ़े छह बजे प्रधानमंत्री सीधे चाईबासा से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां प्रधानमंत्री रांची में रोड शो करेंगे.
प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता के अनुसार, प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजभवन जाएंगे. बिरसा मुंडा राजपथ पर (हिनू चौक, बिरसा चौक, डीपीएस चौक अरगोड़ा चौक, भाजपा प्रदेश कार्यालय, हरमू चौक, सहजानंद चौक, कार्तिक उरांव चौक) पर हजारों कतारबद्ध लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. भारत माता चौक से वाल्मीकि नगर, किशोरगंज चौक, गाड़ी खाना चौक, मारवाड़ी भवन गौशाला, गिरधर प्लाजा, रातु रोड चौक तक प्रधानमंत्री रोड शो करेंगे.
प्रधानमंत्री राजभवन में डिनर करने के बाद पीएम सुइट में रात्रि विश्राम करेंगे. चार मई की सुबह योग आदि करने के बाद लगभग नौ बजे राजभवन से सीधे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रवाना होंगे. वो सुबह 10:30 बजे पलामू पहुंचेंगे. यहां वो जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे सिसई जाएंगे. यहां भी जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर लगभग दो बजे प्रधानमंत्री सीधे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वो दरभंगा रवाना होंगे.