प्राथमिक शिक्षक संघ ने हेमंत सरकार का जताया आभार

राँची

रांची : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ झारखंड प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने हेमंत सरकार को बधाई देते हुए बताया कि राज्य योजनान्तर्गत झारखंड के प्रारंभिक विद्यालयों में इंटरमीडिएट प्रशिक्षित वेतनमान लेवल- 6 (9300 से 34800 ग्रेड पे 4200) में उर्दू शिक्षकों के स्वीकृत 4401 पदों को योजना मद से गैर योजना में स्थानांतरित करने की स्वीकृति कैबिनेट में मंजूरी दी गयी.

उर्दू शिक्षकों को गैर योजना मद में हस्तांतरित किया गया

संघ के अथक प्रयासों का परिणाम है कि उर्दू शिक्षकों को योजना से गैर योजना मद में हस्तांतरित की गयी. इसके लिए राज्य के कर्मठ युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित पूरी कैबिनेट के सदस्यों का आभार शिक्षा सचिव, निदेशक प्राथमिक शिक्षा को भी आभार इस जटिल कार्य को मुकाम तक पहुंचाने में और उर्दू शिक्षको को भी बधाई.

योजना में आवंटन की प्रतीक्षा रहती थी

मालूम हो कि वर्ष 2015-16 में योजना इकाई अधीन शिक्षक का पदस्थापन रहने के कारण इनके वेतन भुगतान के लिए योजना इकाई के अंतर्गत आवंटन की प्रतीक्षा रहती थी जबकि गैर योजना इकाई के अंतर्गत अपेक्षाकृत सहजता से आवंटन प्राप्त होता है.

पेपर वर्क की बहुलता से मुक्ति

साथ ही मासिक वेतन भी पत्रों में निकासी के लिए भी योजना और गैर योजना इकाइयों के लिए अलग-अलग भी पत्रों की तैयारी निकासी एवं ब्ययन पदाधिकारियों को करनी होती है, जिसमें पेपर वर्क की बहुलता अधिक होती है. साथ ही यह पेपरलेस कार्य के सिद्धांत के अनुकूल भी नहीं था.

इन्होंने दी बधाई

बधाई देने वालों में उत्तील यादव, धीरज कुमार, सुनील कुमार, बिजेंद्र चौबे, राममूर्ति ठाकुर, मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद, दीपक दत्ता, बाल्मिकी कुमार, अनूप केशरी, असदुल्लाह, हरेकृष्ण चौधरी, राकेश कुमार, अजय ज्ञानी, अजमतुल्ला शहजाद, अजय कुमार, प्रभात कुमार, उपेंद्र कुमार आदि लोग शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *