रांची : प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षक 24 नवम्बर को सभी जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकालेंगे. शिक्षक स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से पिछले दिनों प्रोन्नति को लेकर जारी किये गये दिशा-निर्देश का विरोध कर रह रहे हैं.
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता नसीम अहमद ने रविवार को बताया कि विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश प्रावधान के अनुरूप नहीं है. राज्य भर में शिक्षक इसका विरोध कर रहे हैं। इसी को लेकर मशाल जुलूस निकाला जाएगा.