देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने सोमवार शाम काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के स्वर्णिम दरबार में हाजिरी लगायी. बाबा के दरबार में राष्ट्रपति ने अपनी बेटी के साथ स्वर्ण शिखर को नमन कर गर्भगृह में प्रवेश किया. मन्दिर के पुजारियों की देखरेख में सस्वर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच राष्ट्रपति और उनकी बेटी ने पावन ज्योर्तिलिंग का षोडशोपचार विधि से दुग्धाभिषेक कर विधिवत पूजन अर्चन किया और आरती उतारी.
राष्ट्रपति ने देश में खुशहाली की कामना की
दरबार में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने पूरे श्रद्धाभाव से बाबा के प्रति अपनी गहरी आस्था दिखाते हुए देश में खुशहाली की कामना की. दर्शन पूजन के बाद राष्ट्रपति ने काशी विश्वनाथ धाम के नव्य और भव्य विस्तारित स्वरूप का अवलोकन किया. धाम में राष्ट्रपति के आगमन को देख रेड कार्पेट बिछायी गयी थी. मंदिर में राष्ट्रपति का डमरुओं की निनाद, शंखध्वनि के बीच स्वागत किया गया.
राज्यपाल व मुख्यमंत्री रहे साथ
इस दौरान प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी सहित जिले के प्रशासनिक अफसर भी मौजूद रहे.
कालभैरव मंदिर में भी दर्शन पूजन किया
बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन पूजन के पूर्व राष्ट्रपति ने कालभैरव मंदिर में भी दर्शन पूजन किया. कालभैरवाष्टकम् के मंत्रोच्चार के बीच राष्ट्रपति ने बाबा कालभैरव की आरती भी उतारी. दर्शन पूजन के पश्चात मंदिर के पुजारी ने स्मृति चिन्ह के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) को बाबा काल भैरव की तस्वीर एवं प्रसाद भेंट किया. मंदिर में दर्शन के बाद राष्ट्रपति और राज्यपाल ने मंदिर के दानपत्र में दान भी किया.
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट विशेष विमान से पहुंची
इसके पूर्व बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू विशेष विमान से पहुंची. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगवानी की. मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक सुनील पटेल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव,जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, स्टेशन कमांडर 39 जीटीसी ब्रिगेडियर राजीव नाग्याल, एयर कमांडर अनुज गुप्ता और अन्य अफसर भी मौजूद रहे.