
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को महाकुंभ पहुंचीं. उन्होंने संगम में 3 डुबकी लगाई. भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. स्नान से पहले मां गंगा को पुष्प अर्पित किए. मंत्रोच्चार के बीच गंगा पूजन और आरती की.
इसके बाद राष्ट्रपति लेटे हनुमान मंदिर पहुंचीं और आरती की, फिर अक्षयवट धाम पहुंची और दर्शन-पूजन किया. राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी भी हैं.
राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर सोमवार सुबह साढ़े 9 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. यहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी ने स्वागत किया. वहां से अरैल पहुंचीं, फिर बोट से संगम पहुंचीं और स्नान किया.
राष्ट्रपति शाम चार बजे तक प्रयागराज में रहेंगी. द्रौपदी मुर्मू देश की दूसरी राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने महाकुंभ में स्नान किया. इससे पहले, 1954 में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भी महाकुंभ में स्नान किया था.
महाकुंभ का आज 29वां दिन है. 13 जनवरी से अब तक 43.57 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. आज दोपहर 2 बजे तक 92.97 लाख लोग स्नान कर चुके हैं. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी परिवार के साथ संगम में डुबकी लगाई. भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.
प्रयागराज शहर में जबरदस्त भीड़ है. इसे देखते हुए अरैल घाट से संगम तक बोट बंद की गई है. इसके अलावा, संगम स्टेशन को 14 फरवरी तक बंद कर दिया गया है. प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को मैनेज करने के लिए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया है.