
Ranchi : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची पहुंच गयीं हैं. उनका विमान रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट शाम साढ़े चार बजे लैंड किया. राष्ट्रपति का स्वागत गवर्नर संतोष गंगवार ने किया. इस दौरान गवर्नर के साथ कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एयरपोर्ट से सीधा राजभवन के लिए रवाना हो गयीं. वे वहां आज रात्रि विश्राम करेंगी. इसके बाद कल यानी 15 फरवरी को महामहिम BIT मेसरा में आयोजित हीरक जयंती समारोह में शिरकत करेंगी.