Go sewa

गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने रांची व सुकुरहुटू गौशाला में की पूजा अर्चना

राँची

रांची : गौशाला न्यास समिति के आमंत्रण पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन एवं उपाध्यक्ष राजीव गिरि का रांची गौशाला एवं सुकुरहुट्टू गौशाला धाम में आगमन हुआ. गौ माता की पूजा अर्चना के पश्चात उन्होंने दोनों गौशाला का भ्रमण किया.

पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत

रांची गौशाला में गौशाला न्यास समिति के अध्यक्ष पुनीत पोद्दार, सचिव प्रदीप राजगढ़िया ने पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया. गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन ने गौशाला न्यास समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.

गौशाला आत्मनिर्भर बने यह हमारी प्राथमिकता

कहा कि इस राज्य की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर गौ संरक्षक एवं गौ संवर्धक राज्य के रूप में हो, उन्होंने कहा कि गौशाला आत्मनिर्भर बने यह हमारी प्राथमिकता है. आयोग की भूमिका गोवंश की सेवा में लगे गौशाला और सरकार की योजनाओं के मध्य समन्वयक के रूप में होगी. ताकि आने वाले दिनों में गोवंश की रक्षा के लिए निर्मित गौ अभ्यारण्य और पशु मुक्तिधाम जैसी योजनाओं का धरातल पर उतारा जा सके.

गौशाला के भौतिक निरीक्षण के लिए होगा जिला भ्रमण

उपाध्यक्ष राजू गिरी ने कहा कि शीघ्र ही गौशाला के भौतिक निरीक्षण के लिए जिला भ्रमण का कार्यक्रम होगा. ताकि गौशाला संबंधित सभी समस्याओं का निदान किया जा सके. अध्यक्ष राजीव रंजन एवं उपाध्यक्ष राजू गिरी सुकुरहुटू गौशाला में श्री गोपाल जी की परिक्रमा मंदिर में पूजा- अर्चना की.

गौ सेवा के लिए समाज लोगों को आगे आने की जरूरत

गौ माता को हरी घास, गुड़, खिलाकर गौ सेवा की. उन्होंने पूरे गौशाला का भ्रमण किया एवं गौ सेवा की कार्यों की भूरी- भूरी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि गौ सेवा हेतु समाज के गौ सेवकों को आगे बढ़ने की जरूरत है, उन्होंने 23 जुलाई को हुटूप गौशाला धाम आने की इच्छा प्रकट की.

इस अवसर पर उपस्थित थे

इस अवसर पर रतन जालान, पुनीत पोद्दार, प्रदीप राजगढ़िया, सतीश तुलस्यान, वासुदेव भाल्ला, मुकेश काबरा, संजय सर्राफ, नीरज भट्ट, अरुण बुधिया, राजेंद्र बंसल, प्रेम मित्तल, किशोरी लाल चौधरी, दीपक पोद्दार, प्रकाश काबरा, छोटेलाल जैन, प्रेम चंद्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *