Ranchi : हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी के विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन को एक बार फिर सरकार का मुखिया चुन लिया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है. कथित जमीन घोटाले में सोरेन की गिरफ्तारी के बाद सीएम बनेचंपाई सोरेन इस्तीफा देंगे. उन्हें झामुमो का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है. अभी हेमंत सोरेन सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हैं.
हेमंत सोरेन को भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस मेंहाई कोर्ट सेजमानत मिलने के बाद 28 जून को जेल से रिहा किया गया था. हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उनके करीबी सहयोगी और मंत्री चंपाई सोरेन राज्य की बागडोर सौंपी गई थी. चंपई ने 2 फरवरी को राज्य के 12 मुख्यमंत्री के रूप मेंशपथ ली थी.
राज्य मेंनेतृत्व परिवर्तन ऐसेसमय पर किया जा रहा है जब कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होना है. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन किया है. जेल से रिहाई के बाद हेमंत सोरेन भाजपा पर आक्रामक हैं और माना जा रहा है कि ‘विक्टिम कार्ड’ खेलते हुए वह आगमी चुनाव में भाजपा को शिकस्त देने की कोशिश करेंगे.