श्री श्याम मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव की जोर-शोर से तैयारी

यूटिलिटी

रांची : श्री श्याम मित्र मंडल रांची द्वारा जन्माष्टमी उत्सव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. 26 अगस्त 2024 सोमवार को भगवान श्री कृष्ण का 5249 वा जन्मोत्सव जन्माष्टमी महोत्सव के रूप में हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में मनाया जाएगा. जन्माष्टमी उत्सव को लेकर प्रतिदिन विचार विमर्श करके कार्यक्रम अन्तिम रूप दे दिया गया है.

श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि संपूर्ण मंदिर परिसर की साफ सफाई का काम किया जा रहा है. मंदिर की स्थाई लाइटों को भी ठीक कर दिया गया है. मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में भक्तजनों को दायित्व देकर कार्य बटवारा किया गया है. सभी प्रकार के श्रृंगार मण्डल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू पूजन कार्य के लिए उपमंत्री अनिल नारनौली को दायित्व दिया गया है. प्रसाद वितरण के लिए संजय सराफ पंकज गाड़ोदिया रौनक पोद्दार अभिषेक सरावगी अरविंद सोमानी अन्य को प्रभार दिया गया है. महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया बताया कि मंदिर परिसर को सजाने का कार्य रविवार से प्रारंभ हो जाएगा.

कोलकाता से कारीगरों का जत्था रांची आ रहा है. बेंगलुरु कोलकाता से सुगंधित डच लाल गुलाब पीला गुलाब आर्किड के 10000 से ज्यादा ताजा फूल मंगाए गए हैं जिससे श्री श्याम मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं का गर्भगृह में मनमोहक सुंदर श्रृंगार मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा की देखरेख में किया जाएगा. विद्युत साज के साथ बैलून की भी सजावट की जाएगी. मुख्य समारोह रात्रि 7:00 बजे ग्वाल भोग व ग्वाल आरती के साथ प्रारंभ होगा. रात्रि 8:30 बजे से भजन संकीर्तन होगा.

इसी क्रम में खाटूनरेश लड्डू गोपाल जी का महास्नान वैदिक रीति रिवाज के अनुसार मंदिर के आचार्य करेंगे. रात्रि 9:00 बजे के पहले सभी गर्भग्रह में जन्मोत्सव की अंतिम तैयारी के लिए पर्दा लगा दिया जाएगा. इसके बाद पर्दा जन्मोत्सव समय रात 12:00 खुलेगा. इस समय जन्माष्टमी का विशेष भोग अर्पित करके खाटूनरेश व लड्डू गोपाल की विशेष महाआरती की जाएगी. झूलन उत्सव नंद उत्सव के काटकर जन्मोत्सव मनाया जाएगा. संपूर्ण प्रसाद मंदिर में मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के निगरानी में बनाया जाएगा. भावपूर्ण भजनों का गायन करने के लिए धनबाद से प्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री सिमरन कौर अपने भजनों के गायन से भक्तों को झुमाएगी . भजन श्रृंखला की शुरुआत श्रवण ढानढनिया श्याम सुंदर शर्मा गौरव अग्रवाल मोनू साकेत ढानढनिया सलज अग्रवाल सोनू अनुज मोदी मनोहर केडिया पंकज गाड़ोदिया किशन शर्मा वेदभूषण जैन रोशन खेमका दिनेश अग्रवाल आदि करेंगे.  रात्रि 12:00 बजे विशेष आरती आदि के बाद प्रसाद वितरण प्रारंभ कर दिया जाएगा. इस दिन 8:30 बजे की शयन आरती जन्माष्टमी उत्सव के समापन के बाद रात्रि 12:45 बजे होगी.

 जन्माष्टमी महोत्सव की यजमानश्री परिवार के परिजन लड्डू गोपाल की आरती करके उनको प्रथम झूला झुलाकर नंदौत्सव का प्रारंभ करेंगे. इस बीच मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी जन्मोत्सव का मंदिर में निर्मित केसरिया केक काटेंगे. ज्ञातव्य है कि श्री श्याम मित्र मंडल पिछले 52 वर्ष से जन्माष्टमी कार्यक्रम आयोजित कर रहा है . पुराने स्थान श्री कृष्ण भवन व श्री गोविंद भवन में आयोजन होता था. श्री श्याम मंदिर निर्मित होने के बाद लगातार मंदिर में ही वृहद रूप से जन्माष्टमी उत्सव आयोजित हो रहा हैं. अध्यक्ष सुरेश सरावगी महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया गौरव अग्रवाल मोनू ने सभी भक्तों से जन्माष्टमी कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *