हास्य कवि सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर, 15 सदस्यीय कमेटी बनी

राँची

रांची : होली पर 6 मार्च को कवि सम्मेलन आयोजन समिति रांची द्वारा मारवाड़ी भवन में आयोजित  हास्य कवि सम्मेलन को सफल बनाने के हेतु समिति में 15 सदस्यीय कमेटी का गठन कर तैयारियों को जोर कर दिया गया है.

समिति में अध्यक्ष व अन्य तैयारी में लगे

समिति में अध्यक्ष विनोद कुमार जैन, सचिव पवन पोद्दार, कार्यक्रम संयोजक ललित कुमार पोद्दार, सुरेश चंद्र अग्रवाल, पवन कुमार शर्मा, मनोज बजाज, अशोक कुमार अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल, अनूप कुमार अग्रवाल, कमल कुमार जैन, किशोर कुमार मंत्री, पुनीत अग्रवाल, पुनीत पोद्दार, रतन कुमार मोर, राजेश भरतिया एवं संजय सर्राफ पूरे जोर- शोर से लगे हुए हैं.

हास्य कवि सम्मेलन में सुप्रसिद्ध हास्य कवि आयेंगे

उक्त जानकारी देते हुए समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि हास्य कवि सम्मेलन में रांची में पहली बार पधार रहे सुप्रसिद्ध हास्य कवि अरुण जैमिनी, सुरेश अलबेला, केसरदेव मारवाड़ी, विनीत चौहान, राव अजातशत्रु, कवियत्री गौरी मिश्रा अपने हास्य व्यंग कविताओं से लोगों को खूब हंसाते हुए होलियाना अंदाज मे भरपूर मनोरंजन करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *