श्रावणी मेला की तैयारी अंतिम चरण में, कांवरियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम
देवघर, 6 जुलाई – विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के शुभारंभ में अब केवल छह दिन शेष रह गए हैं। इस पवित्र अवसर को लेकर कांवरिया पथ से लेकर मेला क्षेत्र तक तैयारियां जोरों पर हैं। प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लगातार कार्य कर रहा है।
कांवरियों के लिए बिछाई जा रही गंगा बालू
दुम्मा से खिजुरिया तक कांवरिया पथ पर गंगा बालू बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है। खासकर दुम्मा से कलकतिया धर्मशाला तक बालू बिछाई जा रही है ताकि पैदल चलने वाले कांवरियों के पैरों में छाले न पड़ें। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने इस कार्य को 10 जुलाई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया है।
इंद्र वर्षा से मिलेगी गर्मी से राहत
गर्मी और धूप से कांवरियों को राहत देने के लिए 20 स्थानों पर ‘इंद्र वर्षा’ की व्यवस्था की जा रही है। हर 400 मीटर की दूरी पर फव्वारे या स्प्रिंकलर लगाए गए हैं, जिससे सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक पानी का छिड़काव कर श्रद्धालुओं को ठंडक दी जाएगी।
शौचालय और पेयजल की बेहतर सुविधा
कांवरिया पथ पर अब तक 206 यूनिट शौचालय तैयार किए जा चुके हैं। इसके अलावा, 82 जगहों पर पेयजल की सुविधा सुनिश्चित की गई है, जिनमें से 9 स्थानों पर वाटर टैप भी लगाए गए हैं।
चबूतरों की मरम्मत लगभग पूर्ण
श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए बने चबूतरों की मरम्मत और रंगाई-पुताई का कार्य भी अब अंतिम चरण में है। प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि कांवरियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
प्रशासन की तैयारी से श्रद्धालु उत्साहित
प्रशासन की तैयारियों को देखकर श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है। सभी को उम्मीद है कि इस बार का श्रावणी मेला पहले से अधिक सुव्यवस्थित और श्रद्धापूर्ण होगा।
