रांची : श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा जन्माष्टमी उत्सव की तैयारी जोर शोर से चल रही है. सात सितंबर गुरुवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में होगा. मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने बताया कि संपूर्ण मंदिर परिसर की साफ सफाई का कार्य कर लिया गया है. मंदिर परिसर को भव्यता से सजाने का काम बुधवार से प्रारंभ हो जाएगा. कोलकाता के विशेष कारीगर मंदिर परिसर को सजाने के लिए रांची आ चुके हैं. दस हजार से ज्यादा विशिष्ट डच गुलाब की लाल और पीले सुगंधित फूलों की मोटी मोटी मालाओं से खाटू नरेश सहित सभी देवी देवताओं को सजाया जाएगा.
मंदिर के गर्भगृहों के बाहर सुगंधित फूलों से सजावट की जाएगी
जन्माष्टमी के अवसर पर पहली बार पूरे मंदिर परिसर में विराजमान देवी-देवताओं एवं खाटू नरेश को डच गुलाब का श्रृंगार किया जाएगा. इसके पहले खाटू नरेश का महास्नान अनुष्ठान वैदिक रीति रिवाज के अनुसार मंदिर के आचार्य द्वारा किया जाएगा. कार्यक्रम के संयोजक सह मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि जन्माष्टमी का प्रसाद केसरिया पेडा, बादाम की बर्फी, धनिया की पंजरी आदि का प्रसाद मंदिर में ही निर्मित किया जाएगा. मंदिर के गर्भगृहों के बाहर सुगंधित फूलों से सजावट की जाएगी.
रात्रि 8:00 बजे से संगीतमय भजनों का कार्यक्रम होगा
लड्डू गोपाल जी के लिए झूला भी लगाया जाएगा. लड्डू गोपाल के झूले को भक्तगण रात्री जन्मुत्सव के बाद झुला झूला सकते हैं. रंग-बिरंगे बैलून से पूरा मंदिर परिसर को सजाया जाएगा. कार्यक्रम संयोजक गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि इस बार बाल राधा कृष्ण बनकर आने वाले बच्चों को खाटू नरेश का विशेष प्रसाद भी उपहार स्वरूप दिया जाएगा. गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि इस अवसर पर रात्रि 8:00 बजे से संगीतमय भजनों का कार्यक्रम होगा. मोहिनी केडिया भजन माला प्रस्तुत करने के लिए गुरुवार को प्रातः रांची आ रही हैं. मंडल के सदस्यों एवं स्थानीय प्रसिद्ध भजन गायको द्वारा भी भजनों का गायन किया जाएगा. रात्रि जन्मोत्सव आरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा.
66 वां श्री सुंदरकांड पाठ
मंगल भवन अमंगल हारी द्रवहु सू दशरथ अजर बिहारी जय हनुमान ज्ञान गुण सागर जय कपीस तिहुं लोक उजागर, के सुरताल से हरमू रोड का श्री श्याम मंदिर गूंज रहा था. अवसर था 66 वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक संगीतमय पाठ का.
श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को होने वाला 66 वां कार्यक्रम आज धूमधाम से संपन्न हुआ. मंडल के उपमंत्री अनिल नारनोली हनुमान जी महाराज की पावन अखंड ज्योति प्रज्वलित करके गुड चना केसरिया पेड़ा मौसमी फल का प्रसाद अर्पित कर झारखंड राज्य को सुखाड़ से बचने की प्रार्थना की . उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया ने चना प्रसाद सेवा निवेदित की उपमंत्री श्री अनिल नारनोली ने
भक्तजन श्री हनुमान जी महाराज की आराधना में लीन रहे
रामचरितमानस का पूजन वंदन करके पाठ वाचक को तिलक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया. पाठ वाचक मनीष सारस्वत ओम शर्मा व सहयोगियों ने ढोलक डफली झांझ करताल ऑर्गन के स्वर के साथ श्री हनुमान चालीसा का पाठ करके श्री सुंदरकांड का पाठ मंदिर में उपस्थित सैकड़ो भक्तों से सामूहिक रूप से करवाया. भक्तजन श्री हनुमान जी महाराज की आराधना में लीन रहे. बजरंगबली के जयकारों से हरमू रोड गूंज रहा था. पाठ के मध्य में भजनों का गायन भी किया गया. पाठ के समापन के बाद पुनः श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय संकीर्तन करके महाआरती की गई सभी भक्तजनों को सभी तरह का प्रसाद वितरित किया गया. इस अवसर पर श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया श्रवण ढानढनिया अनिल नारनोली स्नेह पोद्दार स्नेहा पोद्दार श्याम सुंदर जोशी अंकित सिंह उपस्थित थे.