रांची में 23 को होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी, ट्रैफिक रूट में बदलाव

यूटिलिटी

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव में 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा. सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू होगी. इसके लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं. सबसे पहले पोस्टल बैलेट से पड़े वोटों की गणना होगी. सुबह साढ़े आठ बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू की जाएगी.

मतगणना के लिए रांची के पंडरा बाजार में मतगणना केंद्र बनाया गया. पंडरा बाजार में ही स्ट्रांग रूम भी बनाया गया है, जिसमें सभी मतदान केंद्रों से ईवीएम और वीवीपैट मशीन को सुरक्षित रखा गया है. इस स्ट्रांग रूम में तीन लेयर की सुरक्षा की गई है. स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी से निगरानी भी रखी जा रही है. सबसे पहले सिल्ली विधानसभा का नतीजा आएगा जबकि सबसे अंत में हटिया विधानसभा का नतीजा आएगा. रांची जिले में काउंटिंग में 3000 पदाधिकारी और कर्मी लगाए गए हैं.

रांची नगर निगम के नगर आयुक्त के निर्देशानुसार पंडरा स्थित “वोटिंग काउंटिंग सेंटर” परिसर तथा उसके आसपास के क्षेत्र में विशेष साफ-सफाई व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ पेयजल के लिए वाटर टैंकर, चलंत शौचलय व कूड़ेदान की व्यवस्था भी की गई है. इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट में कई बदलाव किए हैं ताकि भीड़ और ट्रैफिक जाम से बचा जा सके. साथ ही मतगणना स्थल पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 25 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

पंडरा बाजार के आसपास 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा. तिलता मोड़ और पिस्का मोड़ से आने वाले भारी वाहनों को रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा. पंडरा बाजार समिति के मुख्य गेट से 100 मीटर के दायरे में सड़क ब्लॉक कर दी जाएगी. सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक तिलता चौक, पिस्का मोड़ और रिंग रोड पर छोटे मालवाहक वाहन, ई-रिक्शा और बसें नहीं चलेंगी. दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक रांची शहर में सभी छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. रातू के तिलता मोड़ से पिस्का मोड़ की ओर जाने वाले भारी वाहनों को दलादिली और कांके की तरफ मोड़ा जाएगा. न्यू मार्केट से पिस्का मोड़ होते हुए रातू की ओर जाने वाले वाहनों को कटहल मोड़ की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

मतगणना को लेकर रांची के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से मतगणना के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सभी मतगणना से जुड़े पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों की ब्रीफिंग करते हुए उन्हें कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *