रांची

रांची में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर, DC और SSP ने घाटों का लिया जायजा

Ranchi : महापर्व छठ पूजा की तैयारियां रांची में जोर-शोर से चल रही हैं। श्रद्धा और आस्था के इस पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। DC मंजूनाथ भजंत्री और SSP राकेश रंजन ने बुधवार को शहर के प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने कांके डैम, हटानिया तालाब, गोंडा डैम, कडरू तालाब और धुर्वा डैम समेत कई घाटों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

नगर निगम को घाट प्रबंधन की जिम्मेदारी

DC ने नगर निगम को घाटों के पूर्ण प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा, “सभी घाटों पर साफ-सफाई, पेयजल, लाइटिंग, अस्थायी शौचालय और चेंजिंग रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करें। छठ पूजा श्रद्धा, आस्था और स्वच्छता का प्रतीक है। पूजा शुरू होने से पहले सभी घाटों की सफाई पूरी हो और गंदगी या जलभराव न रहे।”

महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता

SSP राकेश रंजन ने सुरक्षा व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा, “महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। सभी प्रमुख घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल, महिला पुलिसकर्मी और होमगार्ड तैनात होंगे।” भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस की तैनाती, वैकल्पिक रास्तों और पार्किंग की व्यवस्था भी की जा रही है।

गहरे पानी में बैरिकेडिंग और NDRF की तैनाती

सुरक्षा के लिए तालाबों और डैमों के साढ़े तीन फीट से गहरे हिस्सों में बैरिकेडिंग की गई है, ताकि कोई गहरे पानी में न जाए। DC ने बताया कि NDRF और गोताखोरों की टीमें भी घाटों पर मौजूद रहेंगी। उन्होंने व्रतियों से अपील की कि बच्चों को गहरे और असुरक्षित पानी वाले हिस्सों में जाने से रोकें।

शांतिपूर्ण और स्वच्छ छठ का संदेश

DC ने कहा कि प्रशासन की कोशिश है कि इस बार छठ पर्व शांतिपूर्ण, स्वच्छ और सुरक्षित माहौल में मनाया जाए। नगर निगम को लाइटिंग, पेयजल, बैरिकेडिंग और सफाई जल्द पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव कदम उठाने का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *