रांची

रांची में छठ पर्व की तैयारियां तेज, 60 से ज्यादा घाटों पर सफाई और सुरक्षा के इंतजाम

Ranchi : रांची में लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। रांची जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से लगभग 60 से ज्यादा छठ घाटों पर युद्धस्तर पर साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो।

नगर निगम द्वारा घाटों की सफाई, लाइटिंग और रास्तों की मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है। सभी घाटों को अलग-अलग जोन में बांटकर वहां सफाई करवाई जा रही है। नगर आयुक्त सुशांत गौरव खुद घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं। जो घाट खतरनाक हैं, वहां रेड रिबन लगाकर लोगों को आगे न जाने की चेतावनी दी जा रही है। जलाशयों की सफाई के साथ-साथ जल की गुणवत्ता की जांच भी की जा रही है।

इस बार छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम, लाइट और पहुंचने के रास्तों की विशेष व्यवस्था की गई है। नगर निगम छठ पूजा समितियों के साथ मिलकर काम कर रहा है। रांची के प्रमुख घाटों जैसे हटानिया तालाब, कांके डैम, धुर्वा डैम, बड़ा तालाब, चडरी तालाब, मोरहाबादी तालाब आदि पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

एनडीआरएफ की टीम को संवेदनशील घाटों पर तैनात किया जाएगा, जबकि छोटे तालाबों में स्थानीय गोताखोरों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इस साल नगर निगम की ओर से 63 जगहों पर कृत्रिम तालाब भी बनाए जा रहे हैं।

लाइटिंग व्यवस्था के तहत 14 प्रमुख घाटों पर 28 हाईमास्ट लाइट लगाई गई हैं। बड़ा तालाब, जेल तालाब, कडरू तालाब सहित अन्य स्थानों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गई है, ताकि अर्घ्य के समय श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।

पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। छठ के दौरान 500 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जाएगी। 27 और 28 अक्टूबर को भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी और घाटों के पास ड्रॉप गेट बनाकर वाहनों की आवाजाही सीमित की जाएगी।

पुलिस और प्रशासन की अपील है कि श्रद्धालु सावधानी बरतें, गहरे पानी में न उतरें और बच्चों को भी सुरक्षित रखें। छठ पर्व को शांतिपूर्ण और श्रद्धा से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *