रांची : मारुति सुजुकी के अधिकृत डीलर प्रेमसंस मोटर के कोकर आउटलेट को लगातार दूसरे महीने ग्राहक संतुष्टि में 150 में से 150 अंक मिले हैं. इस मौके पर आउटलेट में केक काटा गया. इस अवसर पर सीएमडी पुनीत पोद्दार ज्वाइंट एमडी अवध पोद्दार उपस्थित थे.
मैनेजर ने बताया- आउटलेट में 300 से अधिक गाड़ियों का स्टॉक
मैनेजर सुखबीर सिंह ने बताया कि प्रेमसंस के हर ट्रू वैल्यू आउटलेट में 300 से अधिक गाड़ियों का स्टॉक है. इनमें मारुति हुंडई महिंद्रा टोयोटा हौंडा टाटा आदि प्रमुख हैं. पुरानी गाड़ियों के प्रति ग्राहकों का रुझान है.
पुरानी गाड़ी बदलकर पुरानी गाड़ी भी खरीद सकते हैं
प्रबंधक अनिमेष ने बताया कि ग्राहक अपनी पुरानी गाड़ी बदलकर पुरानी गाड़ी भी खरीद सकते हैं. ग्राहक अपनी गाड़ी सिर्फ बेचना चाहते हैं, तो यह सुविधा भी है. मैनेजर राजेश मिश्रा ने बताया कि यह सुविधा कांके रोड, बिरसा चौक, कोकर, पुनदाग आउटलेट पर उपलब्ध है.